कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
December 01, 2025
•
24 views
शिक्षा
उत्तराखंड: समाचार
कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
नैनीताल, 1 दिसंबर।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आज 53वां स्थापना दिवस उत्साह, सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक ठाकुर देव सिंह बिष्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इसके बाद संगीत विभाग के डॉ. रवि जोशी एवं उनकी टीम द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया तथा सभी ने मिलकर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
कार्यक्रम का संचालन निदेशक एवं विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना 1 दिसंबर 1973 को हुई थी। इस अवसर पर उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय एच.एन. बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी और तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर निदेशक, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, डीन प्रो. जीता राम एवं महासंघ अध्यक्ष आशीष कबडवाल ने केक काटकर विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान के रूप में लड्डू वितरित किए गए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 52 वर्षों के योगदान को याद किया गया, जिसमें संस्थान ने मानव संसाधन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश तथा समाज के लिए अनेक योग्य प्रतिभाएं दीं। परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘कुमाऊं विश्वविद्यालय की जय’ के नारों से गूंज उठा।
समारोह में विश्वविद्यालय के ध्वज वाहकों को भी सलाम किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आर.सी. जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. नंद गोपाल साहू, डॉ. चंद्रकला रावत, डॉ. शुभा मटियानी, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. हेम जोशी, डॉ. श्रुति, डॉ. नीता, डॉ. भूमिका, डॉ. दीपक मेलकानी सहित आनंद रावत, विपिन, नंदा बल्लभ पालीवाल, डी.एस. बिष्ट, कुंदन, अजय समेत बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!