कुमाऊँ विश्वविधालय : वनस्पति विज्ञान विभाग के वार्षिक न्यूज़लेटर ऑक्स का विमोचन
December 02, 2023
•
660 views
मौसम
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली में वनस्पति विज्ञान विभाग के वार्षिक न्यूज लेटर ऑक्स 2023 का कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने विमोचन किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा की नैनीताल की खासियत ही ओक है । ओक प्रजाति पर्यावरण के लिए महत्पूर्ण है जो पारिस्थितिक तंत्र को नियंत्रित करते है । ओक 2023 में 128 पेज तथा 12 शोध पत्र शामिल है । कार्यक्रम में , प्रो एसएस बरगली ,प्रो ललित तिवारी , प्री किरण बर्गली , प्रीफ सुषमा टम्टा , प्रो अनिल बिष्ट ,प्री नीलू लोधियल , डॉक्टर कपिल खुलबे ,डॉक्टर हेम जोशी , डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,,डॉक्टर हिमानी कार्की ,वसुंधरा ,दीपाली , दिशा ,गीतांजलि , कुंजिका शोध छात्र उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!