कुमाँऊ विश्वविद्यालय का १७वां दीक्षांत समारोह आज,राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे शामिल
May 26, 2022
•
392 views
मौसम
उत्तराखंड: नैनीताल। आज होने वाले कुमाऊं विवि के 17वें दीक्षांत समारोह को लेकर गुरुवार को डीएसबी परिसर में शैक्षिक शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. एनके जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत शामिल होंगे। इसके अलावा कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह भी आयोजन में शामिल होंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक सरिता आर्या को आमंत्रित किया गया है।
डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गठित की गई 25 समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुलसचिव दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में वरिष्ठ प्राध्यापकों के दल ने पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान मेडल के लिए प्रस्तावित मेधावियों ने भी रिहर्सल की। कार्यक्रम के संयोजक परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दीक्षांत से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!