कुमाऊँ आयुक्त का औचक छापा: हल्द्वानी तहसील में अनुशासनहीनता उजागर, घर में दबोची फाइलें
September 23, 2025
•
292 views
सामान्य
उत्तराखंड: कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत का औचक छापा: हल्द्वानी तहसील में अनुशासनहीनता उजागर, फाइलें घर में दबोची गईं – सख्त कार्रवाई के आदेश
हल्द्वानी, 23 सितम्बर
कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण कर प्रशासन को हिला दिया। उन्होंने साफ कहा कि जनता से सीधे जुड़े कार्यालयों में पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण अनिवार्य है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील परिसर की सफाई, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर मुख्य गेट पर सीसीटीवी लगाने, नियमित सफाई और जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने पाया कि इस वर्ष 7000 प्रकरणों में से 1044 अभी भी लंबित हैं। तीन साल से पुराने मामलों को अगले तीन माह में निपटाने और लंबी तिथियां न देने के आदेश दिए।
सबसे बड़ी चूक तब सामने आई जब सुपरवाइजर कानूनगो ने धारा-143 से जुड़े महत्वपूर्ण अभिलेख घर पर छुपा रखे थे। दीपक रावत स्वयं उनके घर पहुंचे और फाइलें बरामद कीं। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्होंने तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई और सभी फाइलों की जांच के निर्देश दिए।
दाखिल-खारिज और नोटशीट प्रक्रियाओं की समीक्षा में भी खामियां मिलीं। वहीं अब तक ₹3.45 करोड़ की वसूली होने और ₹4.99 करोड़ शेष रहने पर उन्होंने संतोष जताते हुए वसूली सूची सार्वजनिक करने का आदेश दिया।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि हल्द्वानी तहसील में व्यवस्था सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी की जाएगी, ताकि जनता को तेज और भरोसेमंद सेवा मिले। निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!