राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने दिए कड़े निर्देश
December 20, 2024
•
535 views
सामान्य
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने दिए कड़े निर्देश
हल्द्वानी, 20 दिसंबर, 2024:
कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने शुक्रवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों से पहले सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के सख्त निर्देश दिए।
मिनी स्टेडियम में तैयारियों का जायजा
आयुक्त ने मिनी स्टेडियम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए बरमूडा घास की गुणवत्ता पर जोर दिया और नियमित पानी के छिड़काव का आदेश दिया। फुटबॉल ग्राउंड में राई ग्रास लगाई जा रही है, जिसकी सीडिंग पूरी हो चुकी है और घास जनवरी के पहले सप्ताह में उगने की संभावना है।
उन्होंने वॉलीबॉल कोर्ट में कार्य ठप होने पर नाराजगी जताई और खेल उपनिदेशक राशिदा सिद्दीकी को मजदूरों का पूरा विवरण, पे-रोल और रजिस्टर पेश करने के निर्देश दिए।
गौलापार स्टेडियम में निरीक्षण
गौलापार स्थित स्टेडियम में स्विमिंग, फुटबॉल और क्लोजिंग सेरेमनी समेत आठ आयोजनों की तैयारी चल रही है।
• स्विमिंग पूल का निरीक्षण करते हुए बताया गया कि यह ऑल वेदर पूल है, जिसमें हीटिंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है।
• इंडोर स्टेडियम के लाइटिंग और एसी कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रिक और फायर सेफ्टी जल्द पूरी करने का आदेश दिया।
• ताइक्वांडो कोर्ट की दीवारों पर लगे एकोस्टिक्स की मरम्मत और कोर्ट की सफाई-पेंटिंग समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
अवैध निर्माण हटाने के आदेश
स्टेडियम परिसर के बाहर हो रहे अवैध निर्माण पर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाया और कहा कि सभी समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत किया जाए ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके।
समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय खेलों की तिथियां निकट हैं, ऐसे में कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने मैनपॉवर की समय से व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी:
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, जल संस्थान ईई आरएस लोशाली, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!