खनसयू मारपीट मामले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, 26 को उग्र आंदोलन की चेतावनी
September 24, 2024
•
402 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### खनसयू मारपीट मामले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, 26 सितंबर को उग्र आंदोलन की चेतावनी
24 सितंबर 2024 को खनसयू निवासी मनमोहन शर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में ग्रामीण जनता ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के नेतृत्व में हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। एसएसपी ने ग्रामीणों से एक दिन का समय मांगा।
एसएसपी ने बताया कि खनसयू थाने में तैनात कांस्टेबल विनोद यादव और कंबोज को वहां से हटा दिया गया है। इसके बावजूद, ग्रामीण जनता संतुष्ट नहीं हुई और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने एएसपी क्राइम का दो घंटे तक घेराव किया। एएसपी ने भरोसा दिलाया कि अगले दिन तक मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी, लेकिन कार्रवाई का अधिकार उच्च अधिकारियों को होगा।
इस बीच, पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई बार तीखी बहस हुई। अंत में यह निर्णय लिया गया कि अगर 26 सितंबर 2024 तक तीनों पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए पूरी जिम्मेदारी जिला और पुलिस प्रशासन की होगी। ग्रामीणों का कहना है कि मनमोहन शर्मा को मारपीट के बाद मानसिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ा, जिसमें उनके कपड़े दिखाने के नाम पर उन्हें अपमानित किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इस घटना को अत्यंत कष्टकारी बताते हुए न्याय की मांग की है और समय रहते उचित कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा आंदोलन को और भी तीव्र किया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!