नैनीताल :कालाढूंगी रोड में बस खाई में गिरी,७ की मौत २४ घायल
October 08, 2023
•
688 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल -कालाढूंगी रोड पर घटगढ़ के पास पर्यटकों की एक बस खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं समेत सात की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। यात्रियों के अनुसार बस में 31 लोग सवार थे जबकि अंग्रेजी के शिक्षक अनिल कुमार समेत चार लोग अन्य वाहन में थे। रात साढ़े दस बजे तक सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घायल पहुंच गए थे। इनके इलाज में टीम जुटी हुई थी। अनिल ने बताया कि वे दो दिन पहले घूमने आए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ।
हिसार (हरियाणा) से सात अक्तूबर को शैक्षणिक भ्रमण के लिए शिक्षकों का दल नैनीताल पहुंचा था और वहां यूथ हॉस्टल में रुका था। यह दल न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल आर्यनगर, हिसार की बस और एक छोटे वाहन से आया था रविवार को यह दल शाम 5.30 वापस लोट राहा था।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस में 31लोगों के सवार होने और चालक सहित 5 महिलाओं व एक बच्चे यानी कुल 7 लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु की पुष्टि कर दी है। 24 घायलों का एसटीएच हल्द्वानी में उपचार चल रहा है, 7 की मृत्यु हुई हो गई है । शवों को कालाढूंगी से एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया है। एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!