कालाढूंगी थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की फ़ैक्ट्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश
March 01, 2022
•
557 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल जिला पुलिस और, वन विभाग की टीम ने कालाढूंगी थाना क्षेत्र के ब्रिटनी वनक्षेत्र में अवैध हथियारों की फैक्ट्री लगाकर तमंचा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कियाहै। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है व एक फरार हो गया।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज पुलिस बहुउद्देशीय भवन में इसका खुलासा किया। पुलिस उप निरीक्षक कमित जोशी की तहरीर पर कालाढूंगी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना 28 फरवरी की थी। बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाते हुए नशे की तस्करी/ब्रिकी/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 क्राइम/यातायात नैनीताल,हरबन्स सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्ष राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढुंगी, के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वन विभाग बरहैनी रेन्ज की टीम के साथ मिलकर बरहैनी रेन्ज के जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्टियो की धरपकड हेतु संयुक्त रूप से काम्बिंग करते हुए जंगल की ओर गये तो तीन व्यक्ति जंगल में चोरी छुपे अवैध देशी तमन्चे बनाते हुये पाये गये। जिनको टीम द्वारा मौके पर पकडने का प्रयास किया गया तो 02 अभियुक्तों को पुलिस टीम के द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!