कैंची धाम मेला 15 जून को: शटल सेवा से ही होगा प्रवेश, छोटे रास्ते और दोपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
June 09, 2025
•
1,314 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल, 9 जून 2025
कैंची धाम मेला 15 जून को: शटल सेवा से ही होगा प्रवेश, छोटे रास्ते और दोपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित – डीएम वंदना ने दिए सख्त निर्देश
नैनीताल ज़िले की जिलाधिकारी वंदना ने कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और मंदिर समिति के साथ कैंची धाम में बैठक की। मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य बिंदु:
शटल सेवा अनिवार्य – श्रद्धालु हल्द्वानी, भवाली, भीमताल, गरमपानी, नैनीताल व नैनीबैंड से शटल सेवा द्वारा ही कैंचीधाम पहुंच सकेंगे।
छोटे रास्ते बंद – कैंचीधाम के सभी शॉर्टकट मार्ग पूरी तरह सील रहेंगे।
दो पहिया वाहनों पर रोक – भवाली से आगे दोपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित, पार्किंग भवाली नगर पालिका मैदान में।
भंडारे, फूड वैन, ठेले पूरी तरह निषेध – सड़क किनारे या मंदिर के पास कोई सेवा नहीं दी जा सकेगी, सेवा हेतु पूर्व अनुमति आवश्यक।
बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए विशेष शटल सेवा – 2 अतिरिक्त वाहन मंदिर गेट तक पहुंचाएंगे।
स्वच्छता व सुरक्षा पर विशेष फोकस – 100+ सफाई कर्मी तैनात, नदी व सड़कों की नियमित सफाई, शौचालय, पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था।
प्लास्टिक मुक्त मेला – शटल वाहनों में डस्टबिन अनिवार्य, प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध।
फोटोग्राफी व वीडियो रिकॉर्डिंग प्रतिबंधित – मंदिर परिसर में रील्स व शूटिंग पर सख्त रोक।
चिकित्सा एवं आपात सेवाएं मुहैया – एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और दवाइयों की पूरी व्यवस्था।
जिलाधिकारी वंदना ने सभी संबंधित विभागों को 12 जून तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि 15 जून को होने वाला कैंचीधाम मेला श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा का प्रतीक बन सके
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!