कैंची धाम बाईपास निर्माण को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति, जाम से मिलेगी राहत
May 15, 2025
•
694 views
जनहित
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से कैंची धाम बाईपास निर्माण को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति, जाम से मिलेगी राहत
नैनीताल, 15 मई –
उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से कैंची धाम के लिए प्रस्तावित बाईपास मोटर मार्ग को अंततः केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023 में इस बाईपास की घोषणा की गई थी।
करीब 19 किलोमीटर लंबा यह बाईपास मार्ग, भवाली-कैंची धाम क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव और जाम की समस्या को कम करने में सहायक होगा। मार्ग में शिप्रा नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके पहले चरण के 8 किलोमीटर खंड के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए ₹1214.71 लाख की धनराशि पहले ही लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई जा चुकी है, और इस खंड का कार्य प्रगति पर है।
मार्ग के शेष 11 किलोमीटर हिस्सा वन भूमि से होकर गुजरता है, जिसके लिए वन भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजा गया था। मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय मंत्री से भेंट कर इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री के इन प्रयासों के फलस्वरूप, गुरुवार को REC (Regional Empowered Committee) की बैठक में इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। इससे अब शेष मार्ग का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “कैंची धाम में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। बाईपास मार्ग बनने से न केवल यातायात जाम से राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भी बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।”
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!