भवाली-कैंची क्षेत्र में जाम से निजात के लिए कैंची बाईपास रोड पर जल्दी होगा डामरीकरण
October 14, 2024
•
517 views
सामान्य
उत्तराखंड: भवाली-कैंची क्षेत्र में जाम से निजात के लिए कैंची बाईपास परियोजना पर चर्चा
13 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सेनिटोरियम से रातीघाट और प्रस्तावित कैंची बाईपास मोटर मार्ग के संबंध में रातीघाट में बैठक की। उन्होंने बताया कि कैंची धाम में भक्तों की बढ़ती संख्या के कारण भवाली, कैंची और रातीघाट क्षेत्रों में लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए एनएच प्राधिकरण के साथ विचार-विमर्श और सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास का पहला चरण पूरा हो चुका है, और जल्द ही इसका डामरीकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही कैंची बैंड से हरतपा गांव को जोड़ते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलाने की योजना बनाई जा रही है। इस परियोजना के लिए संबंधित विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। टम्टा ने अधिकारियों से निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने को भी कहा।
बैठक में विधायक सरिया आर्य, एसडीएम बीसी पंत, डीएफओ चंद्र शेखर जोशी, और लोनिवि के ईई रत्नेश सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!