कैचीधाम मेला शुरू होने से पहले जल संरक्षण कार्य हों पूर्ण – जिलाधिकारी
April 07, 2025
•
187 views
सामान्य
उत्तराखंड: कैचीधाम मेला शुरू होने से पहले जल संरक्षण कार्य हों पूर्ण – जिलाधिकारी
नैनीताल। जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया है कि कैचीधाम मेला प्रारंभ होने से पूर्व क्षेत्र में जल संरक्षण से जुड़े सभी कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग व विकास खंड आपसी समन्वय से अधिक से अधिक चाल-खाल और खांतियों का निर्माण करें। जल संरक्षण कार्यों में 50 प्रतिशत खर्च विभाग स्वयं वहन करेगा और शेष 50 प्रतिशत सारा योजना के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जिले में बने अमृत सरोवरों का स्थलीय निरीक्षण कर जल संचयन योग्य सरोवरों के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। भवाली व भीमताल में जल संरक्षण अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुआ है, वहां के अधिकारियों और स्थानीय लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि लापरवाही वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में होटल, होमस्टे और रिज़ॉर्ट संचालकों को भी जल संचयन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अगली बैठक में सभी खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में सारा योजना के अंतर्गत हुई प्रगति की रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
जिलाधिकारी ने कैचीधाम में बन रहे अमृत सरोवर, भालूगाड़ क्षेत्र के 17 और रामनगर प्रभाग के 5 प्रस्तावित गधेरों के विस्तृत प्राक्कलन शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिए। साथ ही लघु सिंचाई विभाग को मैदानी क्षेत्रों में भू-जल रिचार्ज शॉफ्ट के प्रस्ताव तैयार करने को कहा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!