जुबली हॉल कंपाउंड की दुकान में चोरी, नगदी और क़ीमती सामान ग़ायब
September 09, 2022
•
348 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल । नगर में बीती रात मल्लीताल जुबली हॉल कम्पाउंड की एक दुकान का ताला काटकर चोरो ने दुकान में रखी नकदी व कीमती सामान हाथ साफ कर लिया । दुकान मालिक मल्लीताल कोतवाली चोरी की सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल चीना हाउस के समीप जुबली हॉल कम्पाउंड में भाष्कर पाठक का परचून की दुकान है । यह दुकान पान सिंह की दुकान के ठीक पीछे की तरफ है । गुरुवार की रात चोरों ने इस दुकान का ताला काटकर गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान जिसमें सौन पापड़ी मिठाई के डिब्बे, बोर्नविटा के पैकेट, सिगरेट के पैकेट,महंगी चॉकलेट, ड्राई फ्रूट के पैकेट सहित कई अन्य चीजें दुकान में बिछाए गए बोरे में भरकर चुरा ली । शुक्रवार की सुबह जब भास्कर पाठक दुकान में आये तो उन्होंने दुकान का ताला कटा हुआ देखा । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । जिसके बाद पुलिस ने सुबह दुकान का निरीक्षण किया । यह दुकान घनी आबादी के बीच में है । इसके बावजूद इस तरह की चोरी होना चोरों के बेखौफ हौंसलों की गवाही देता है ।
इधर इससे पूर्व पिछले माह इसी क्षेत्र के सैनिक स्कूल के पास चोर सन्तोष मेहरा के घर का ताला तोड़कर नकदी,जेवरात व बाइक चुरा ले गए थे । बताया गया है कि उस दिन तेज बारिश हो रही थी और चोर के कपड़े भीग गए थे और चोर अपने भीगे कपड़े वहीं छोड़ गया और घर में रखे महंगे कपड़े पहन कर गया । लेकिन पुलिस ने इस मामले को कोई तबज्जो नहीं दी ।
इसी क्षेत्र में हंस निवास के पीछे सड़क में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनमें रखा सामान पिछले दिनों चुराया गया । किन्तु पुलिस तब भी बेपरवाह बनी रही । इस इलाके में लगातार हो रही इस तरह की चोरियों ने लोग डरे हुए हैं ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!