नैनीताल: सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र रोहन बोरा का शव खाई में मिला, इलाके में सनसनी
May 01, 2025
•
709 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल: सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र रोहन बोरा का शव खाई में मिला, इलाके में सनसनी
नैनीताल, 1 मई:
नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ स्कूल के हाईस्कूल के छात्र रोहन बोरा का शव बुधवार को गहरी खाई में बरामद हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रोहन बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। देर शाम उसका शव ग्राम पंचायत घुघुसिगाड़ी से करीब सात किलोमीटर आगे कुंजखड़क के पास स्थित चीड़ फिज़न स्थल के पास एक गहरी खाई में पाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव इतनी गहराई में था कि उसकी पहचान स्थानीय गाइडों के टेलीस्कोप की मदद से हो सकी। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि रोहन के पिता बजून गांव के ग्राम प्रधान हैं। बुधवार को ही आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें रोहन ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी। परिजनों के अनुसार, परिणाम मिलने के बाद वह काफी खुश था और रोज़ की तरह स्कूल के लिए निकला था।
मामले को और रहस्यमय बना रही है यह जानकारी कि रोहन ने स्कूल जाने से पहले किसी दोस्त को व्हाट्सएप पर उस स्थान की एक फोटो भेजी थी, जहां बाद में उसका शव मिला। इस आधार पर पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह उस स्थान पर क्यों गया था।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है—क्या यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी साजिश का हिस्सा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच से कई अहम तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!