सेंट जोसेफ कॉलेज के अथर्व श्रीवास्तव और सक्षम खन्ना ने ICSE 10वीं परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
April 30, 2025
•
314 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल, 30 अप्रैल 2025
सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के दो होनहार विद्यार्थियों अथर्व श्रीवास्तव और सक्षम खन्ना ने इस वर्ष ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार और नैनीताल का नाम गर्व से ऊँचा किया है।
अथर्व श्रीवास्तव, जो कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रामजी श्रीवास्तव एवं श्रीमती वर्षांजलि श्रीवास्तव के पुत्र हैं, ने परीक्षा में कुल 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने हिंदी में 96, इतिहास और नागरिकशास्त्र में 98, भूगोल में 93, विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान) में कुल 93, गणित में 90 तथा अंग्रेज़ी में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए। शारीरिक शिक्षा में भी उन्हें 97 अंक मिले। उनकी यह सफलता कठिन परिश्रम और नियमित अध्ययन का परिणाम है।
वहीं उनके अभिन्न मित्र सक्षम खन्ना ने भी 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने अंग्रेज़ी में 91, हिंदी में 93, इतिहास और भूगोल में 91, गणित में 84 तथा विज्ञान में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में उन्हें 96 अंक मिले। सक्षम का यह प्रदर्शन भी सराहनीय है।
दोनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, माता-पिता और एक-दूसरे के सहयोग को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इन दोनों छात्रों की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची लगन, मेहनत और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!