हल्द्वानी में चला अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान, मंगल पड़ाव में जेसीबी ने धवस्त किया अतिक्रमण
December 29, 2023
•
550 views
सामान्य
उत्तराखंड: नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज अभियान शुरू करदिया । शुक्रवार को मंगल पड़ाव इलाके में अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क किनारे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। शहर की सड़कों में अतिक्रमण के चलते बुरा हाल है। हर ओर अतिक्रमण से जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान शुरू कर दिया गया। अभियान के तहत सिंधी चौराहा के पास अवैध रूप से बनी फलों की दुकानों को हटा दिया गया। इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़- ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत तमाम अफसर मौजूद थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!