९ जनवरी से पहाड़ों में बारीश- बर्फबारी की सम्भावना
January 06, 2024
•
736 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में नौ जनवरी को बारिश और बर्फबारी की होने की संभावना जताई जा रही है। वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से कोहरे के चलते होने वाली ठंड से राहत मिल सकती है। इससे पूर्व तीन दिन छः सात व आठ जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश- बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। हालांकि बारिश होने से मैदानी इलाकों में कोहरे और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी। इससे पहले आज से अगले तीन दिन तक प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (शनिवार) ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज और हरिद्वार जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विंटर बारिश न होने और मैदानी इलाकों में कोहरा बीते लंबे समय से परेशान कर रह रहा है। ऐसे में नौ जनवरी के बाद बारिश होने के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!