घोड़ख़ाल जाने वाले मार्ग का ख़स्ता हाल ,जनाधिकार संघर्ष मोर्चा ने उठायी आवाज़
July 17, 2023
•
442 views
जनहित
उत्तराखंड: प्रेस
नैनीताल, जनाधिकार संधर्ष मोर्चा ने नैनीताल जिले और कुमाऊँ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घोड़ाखाल स्थित गोल्जु मंदिर जाने वाली खस्ता हाल सड़क को अति शीघ्र सही करने के मांग जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से की है,
जनाधिकार संधर्ष मोर्चा के प्रदीप कुमार दुम्का राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली, नगर पालिका परिषद भवाली के सभासद मुकेश कुमार, संधर्ष मोर्चा के महेश आर्या, हरीश बिष्ट, विनोद कुमार आदि, ने नैनीताल जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से कुमाऊँ मण्डल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, भवाली घोड़ाखाल के गोल्जु देवता के मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग की खस्ता हाल सड़क को तुरंत सही करने की मांग जिला प्रशासन से की है,
जनाधिकार संधर्ष मोर्चा के नेताओं ने अवगत कराया की, कुमाऊँ मण्डल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोल्जु देवता मंदिर का मुख्य मार्ग लम्बे समय से खस्ता हाल पड़ा है, सैनिक स्कूल घोड़ा खाल के प्रवेश द्वार के बगल से घोड़ा खाल गोल्जु मंदिर को जाने वाली सड़क की हालत इतनी दयनीय और बदतर हो गई है, कि जगह जगह पूरे मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे पड़ गये हैं, जिससे इस मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता को काफी कठनाईओं का सामना करना पड़ रहा है, और इस खस्ता हाल सड़क के कारण दुर्घटना का भी भय हमेशा बना रहता है,
जनाधिकार संधर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता की आवाजाही रहती है,इसलिए इस सड़क को जिला प्रशासन और संबंधित विभाग अति शीघ्र सही करे, नहीं विवश होकर जनाधिकार संधर्ष मोर्चा को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा, संधर्ष मोर्चा ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नैनीताल से भी मिलने का निर्णय लिया है, ताकि उनको पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाये
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!