जन शिक्षण संस्थान भीमताल को मिला राष्ट्रीय कौशल अवार्ड २०२३
October 14, 2023
•
355 views
जनहित
उत्तराखंड: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित जन शिक्षण संस्थान भीमताल को वर्ष २०२२-२३ में उत्कृष्ट श्रेणी का प्रशिक्षण देकर बेहतर प्लेसमेंट दिलाने में सहयोग करने पर संस्थान के प्रशिक्षार्थी रहे भरत पण्डे को राष्ट्रीय कौशल अवार्ड २०२३ प्रदान किया गया है।
नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह २०२३ में १२ अक्टूबर को गरिमामय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री एवम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान के मुख्य आथित्य में एवम केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की अध्यक्षता में प्रदान किया गया
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सफल लाभार्थियों को कौशल विकास के क्षेत्र में अब तक प्राप्त की गई उपलब्धिया पर जानकारी के साथ बधाई दी
उल्लेखनीय यह अवार्ड जन शिक्षण संस्थान, डीजीटी, आईटीआई, निष्वर्ड, एनएसडीसी, आरसीटी आदि संस्थानो से उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत स्वयं की उपलब्धि हासिल करने पर प्रदान किया जाता है। जन शिक्षण संस्थान भीमताल पिछले दो दशको से लगातार विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण जैसे ड्रेस मेकर, असिस्टेंट ड्राइविंग सौंदर्य देखभाल, हेल्पर- इलेक्ट्रिकल तकनीशियन, फल और सब्जी प्रसंस्करण और संरक्षण, हाथ कढ़ाई, बांस शिल्प, जूट शिल्प, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्लंबिंग सेनेटरी वर्क, वेल्डर और फैब्रिकेटर आदि प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण विशेष कर साधन सुविधा से बंचित, शोषित, पिछड़े गैर / नव साक्षर, प्राथमिक स्तर की शिक्षा वाले व्यक्ति और 15-45 वर्ष के आयु वर्ग में 12वीं कक्षा तक स्कूल छोड़ने वालों महिलाएं एवम पुरुष वर्ग को प्रशिक्षण देकर बेरोजगारी के इस युग में स्वरोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा हैसाथ ही उन्हें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनायो का लाभ दिलाने में सहयोग करता आ रहा है।
संस्थान के निदेशक गोपाल प्रसाद ने इस सफलता का श्रेय सभी स्टाफ, मास्टर ट्रेनर, सहायक एजेंसियां आदि को देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन हेतु बधाई दी है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!