नशा रोकथाम व अमन-ओ-भाईचारे पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की महत्वपूर्ण बैठक
September 18, 2025
•
167 views
जनहित
उत्तराखंड: नशा रोकथाम व अमन-ओ-भाईचारे पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की महत्वपूर्ण बैठक
नैनीताल, 18 सितंबर
जामा मस्जिद नैनीताल में गुरुवार को जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (हजरत मौलाना अरशद मदनी) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सदर मौलाना मुकीम कासमी ने की।
बैठक में समाज में बढ़ते नशे के खतरे पर गंभीर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि नशा केवल युवाओं का भविष्य ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि पूरे समाज को कमजोर करता है। नशे पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने और जागरूकता फैलाने की अपील की गई।
साथ ही शिक्षा, अमन-ओ-भाईचारे और नौजवानों की तरबियत (मार्गदर्शन) को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यों को और मजबूत करने तथा मुस्लिम तालीमी और समाजी इदारों के बीच सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया गया। बैठक में गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने का भी ऐलान किया गया।
कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद कासिम, मुफ्ती अजमल, मुफ्ती फौजन, मौलाना आसिम, मुफ्ती लुकमान, मुफ्ती गुफरान, मल्लीताल मस्जिद के सदर शोएब अहमद, तल्लीताल मस्जिद के सदर मोहम्मद वसी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!