नैनीताल के जल संस्थान पंप हाउस में क्लोरीन गैस रिसाव: गैस लगने से पत्रकार भी अस्पताल में
September 12, 2024
•
442 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### नैनीताल के जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला
गुरुवार को दिन में 03:50 बजे नैनीताल के सूखाताल स्थित उत्तराखण्ड जल संस्थान के पम्प हाउस में क्लोरीन गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने की घटना हुई। इससे आसपास के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को आंखों में जलन और हल्की घुटन का अनुभव हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम, अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
कवरेज करने गये पत्रकार अफ़ज़ल हुसैन फ़ोंजी और गुड्डू ठठोला को भी गैस लगने के कारण अस्पताल लाया गया अब उनकी हालत सामान्य है और देर रात दोनों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
क्षेत्र को तुरंत घेरकर, लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सिलेंडर की भारी भरकम स्थिति और गैस रिसाव के कारण इसे तत्काल हटाना संभव नहीं था, लेकिन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस दौरान मेडिकल टीमों को अलर्ट रखा गया और लोगों को क्लोरीन गैस के संपर्क में आने पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला आपदा प्रबंधन ने आम जनता से अपील की कि क्लोरीन गैस के संपर्क में आने पर तुरंत ऊंचे और खुले स्थान पर जाएं, आंखों को साफ गुनगुने पानी से धोएं, और सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!