जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न, लापरवाह ठेकेदारों का बांड निरस्त करने के निर्देश
October 23, 2024
•
417 views
जनहित
उत्तराखंड: जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न
नैनीताल, 23 अक्तूबर 2024 (सूचना): जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को नैनीताल क्लब सभागार में जल संस्थान और जल निगम के रामनगर, हल्द्वानी और भीमताल डिवीजनों की जल जीवन मिशन (JJM) की समीक्षा की। उन्होंने अगस्त माह में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों पर अब तक की गई कार्यवाही का अपडेट लिया। अगस्त और सितंबर में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर जेजेएम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी, जिसमें प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया था। उसी संदर्भ में बुधवार को संबंधित विभागों से फ़ॉलो-अप लिया गया।
फेज-1 और फेज-2 की समीक्षा
• जिलाधिकारी ने फेज-1 की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने और फेज-2 के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए।
• उन्होंने विभागों और ठेकेदारों को आपसी तालमेल से कार्य करने पर जोर दिया ताकि कार्य समय से पूरे हो सकें।
भीमताल डिवीजन की प्रगति पर चर्चा
• अधिशासी अभियंता ने बताया कि भीमताल में कुल 76 योजनाओं में से 59 योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है।
• जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर वार्ता कर कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की पुष्टि की, जिसमें अधिकांश ने कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
• जिलाधिकारी ने शेष योजनाओं को एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए।
हल्द्वानी डिवीजन में देरी पर नाराजगी
• जिलाधिकारी ने हल्द्वानी डिवीजन में कार्यों में देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के बांड निरस्त करने और विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
• उन्होंने कहा कि बिना डीडब्ल्यूएसएम (DWSM) की सहमति के ठेकेदारों को समय विस्तार नहीं दिया जाए, और यदि ऐसा होता है तो उससे होने वाली वित्तीय हानि की वसूली अधिशासी अभियंता से की जाएगी।
हर घर जल सत्यापन के निर्देश
• जिलाधिकारी ने 15 नवंबर तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खुली चौपालों या बैठकों के माध्यम से हर घर जल योजना का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
इस बैठक में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, तथा जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!