नैनीताल: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर में उमड़ा जन सैलाब,जय श्री राम, जय हनुमान के नाम से हुआ गुंजायमान
April 06, 2023
•
392 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में आज हनुमान जन्मोत्सव के भंडारे में अभूतपूर्व जन सैलाब उमड़ पड़ा। मल्लीताल के चाट पार्क में हुए भंडारे में पर्यटक समेत 6000 से अधिक स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
नैनीताल में माँ नयना देवी मंदिर स्थित हनुमान मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने वाले हनुमान भक्तों और जय श्री राम सेवा दल के सदस्यों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। सवेरे 11 बजे भगवा ध्वज से 51किलो का एक मोदक(लड्डू)माँ नयना देवी मंदिर में श्री हनुमान जी को अर्पित लियाक़त । मंदिर में भगवा ध्वज की भी परिक्रमा कराई गई परीक्रमा के बाद विधायक सरिता आर्या ने पुराने भगवा ध्वज को बदलकर नया ध्वज स्थापित किया। एक बजे से भंडारा शुरू कर दिया गया। नैनीताल के सनातन धर्म का पालन करने वालों ने कई दिनों की मेहनत के बाद आज सभी कार्यक्रम व भंडारे को सफल बनाया।
दिनों संगठन के सैकड़ों सेवादारों ने जमकर सेवा दी। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका, जल संस्थान, विद्युत विभाग आदि ने भी अपना सहयोग दिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!