भवाली-नैनीताल सड़क के दोनो तरफ़ पोकलैंड मशीन लगाकर कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश
August 01, 2022
•
483 views
जनहित
उत्तराखंड: मण्डलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत एव डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे ने भवाली और नैनीताल के बीच पाइंस के पास वन विभाग के व्यू प्वाइंट से 50 मीटर भवाली की तरफ बीते शुक्रवार को लैंड स्लाइड से लगभग 30 मीटर के क्षेत्र में भूस्खलन होने से भवाली एवं नैनीताल से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए आज सोमवार को मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने संयुक्त रूप से भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से विस्तृत रूप से कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी से गति लाये, जिसके लिए नैनीताल एवं भवाली सडक के दोनों तरफ से पोकलैंड मशीन लगाएं एवं जल्द से जल्द छोटे फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें व कार्यक्षेत्र में आर्टिफिशियल लाइट की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि देर रात्रि एव बरसात रूकने पर भी कार्य किया जा सके। साथ ही लगातार कार्यों की मानिटरिंग भी करना सुनिश्चित करें। व जनपद के अन्य क्षेत्रों की भी सभी सड़कें वर्षा काल में खुली रहे इसके लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह,तहसीलदार नवाजिश खलिद,एई केएस बसेड़ा,जेई मीनु आदि उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!