कोरोना ने फिर पैर पसारे,दो और राज्यो में फैला संक्रमण
December 20, 2023
•
670 views
सामान्य
उत्तराखंड: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 341 नए केस सामने आए हैं, जबकि केरल में 3 कोरोना पेशेंट्स की मौत हुई है। कोरोना का नया सब वैरिएंट JN-1 का पहला केस केरल में ही मिला था। अब इस वैरिएंट ने 2 और राज्यों में पैर पसार लिए हैं। महाराष्ट्र और गोवा में इससे संक्रमित 19 मरीज मिले हैं। ऐसे में इन दोनों राज्यों में खतरा बढ़ गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!