मेहरागांव स्थित इंद्रशील चैरिटेबल हॉस्पिटल का शुभारंभ
May 22, 2023
•
515 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल : रोटरी क्लब के सौजन्य से केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने मेहरागांव स्थित इंद्रशील चैरिटेबल हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ किया। श्री भट्ट ने कहा कि रोटरी क्लब नैनीताल की ओर से यह सराहनीय पहल है इससे यहॉ के स्थानीय एव ग्रामीणों को ईलाज कराने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आपने एक बहुत अच्छा प्रकल्प खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि इंदरशील हॉस्पिटल में एक्स-रे मशीन, ओपथोलमी यंत्र, आंखोंकी जांच की मशीनें एवं एक एंबुलेंस प्रदान की गई है। रोटरी मंडल अध्यक्ष पवन ने बताया कि इस अस्पताल में 20 रुपये की पर्ची साथ ही निरूशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रताप बिष्ट, भावना मेहरा, अल्का जीना, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, लक्ष्मण सिंह खाती, अध्यक्ष नगर पंचायत देवेन्द्र सिंह चनौतिया, मोहित लाल साह, शिवांशु जोशी के साथ रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!