स्व. इंदिरा गांधी क़ी पुण्यतिथि की पर कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन
October 31, 2022
•
381 views
धर्म
उत्तराखंड: आज दिनांक 31/10/2022 को नगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत रत्न स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर दोनों महापुरुषों को उद्धासुमन अर्पित करते हुए तल्लीताल के पार्टी कार्यलय में गोष्ठी का आयोजन हुआ।
नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने 38 वी. पुण्यतिथि पर स्व० इंदिरा गाँधी को याद करते कहा कि उनके द्वारा हरित क्रांति की सुविधा, निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पूर्वी पाकिस्तान को युद्ध के जरिये अलग कर बांग्लादेश की आजाद, शिमला समझौता, अंतरिक्ष में पहले भारतीय का तत्वान, सफल विदेश नीति आदि सातिक निर्णयों के लिए कृतज्ञ राष्ट्र बंगेशा याद करेगा, इस अवसर पर लौह पुरुष स्व० सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें राष्ट्रीय एकता, व अखण्डता के प्रतीक के रूप में याद करते हुये 562 से ज्यादा रियासतों का भारत में विलय करने पर कृतज्ञ राष्ट्र उनका नमन करता है।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अनुपम कबढवाल, मोहन काण्डपाल, कमलेश तिवारी, डा० भावना भट्ट, प्रेम शर्मा, मनमोहन कनवाल, दिनेश कर्नाटक, सुखदीप सिंह आनंद, कनक साह, विनोद परिहार, सुन्दर सिंह मेहरा, बेटू आर्या, कुंदन सिंह विष्ट, कमल जोशी, सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!