फ़ाइनल में भारतीय शहीद सेनिक़ विद्यालय ने सेंट जोजफ कॉलेज को हराकर ख़िताब जीता
July 29, 2022
•
549 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: डीएसए द्वारा स्टेट बैंक के सहयोग से आयोजित इंटर स्कूल मिनी चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने रोमांचक मैच में सेंट जोजफ कॉलेज को हराकर जीत ली है शुक्रवार को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में निर्धारित समय तक दोनों टीमें बिना गोल के बराबरी पर थी जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर रही उसके बाद सडन डेथ में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की टीम विजयी रही। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ फॉरवर्ड सेंट जोजफ के गौरांश, गोलकीपर इसी कॉलेज के राघव, श्रेष्ठ डिफेंडर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के काव्य व हॉफ स्टॉपर सैनिक के योगेश रहे योगेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के कर्मचारी गोविंद रौतेला ने उसे एक हजार का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील गोयल व विशिष्ट अतिथि एस बी आई नैनीताल के मुख्य प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा थे इस अवसर पर ओलंपियन राजेन्द्र रावत, डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, महेंद्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे व मनोज कुमार ने किया ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!