द्वितीय ६-रेड आल इंडिया स्नूकर प्रतियोगिता २०२२ का आयोजन १६ सितंबर से
September 14, 2022
•
403 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: स्क्रू क्लब सहस्त्रधारा रोड देहरादून द्वारा द्वितीय ६-रेड आल इंडिया स्नूकर प्रतियोगिता २०२२ का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से १०० से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें विश्व चैंपियन लक्ष्मण रावत, राष्ट्रीय चैंपियन सुमित तलवार, जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन दिग्विजय कादयान, राष्ट्रीय चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट पुष्पेंदर सिंह के अलावा कई खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में भारत का प्रतिधिनित्व कर चुके हैं भाग ले रहे हैं जैसे फैसल खान, अक्षय कुमार, शोएब खान, अविनाश कुमार, रजत खनेजा, आयुष मित्तल, पारस गुप्ता, विनायक अग्रवाल, मोनू चौधरी, इत्यादि. देहरादून में पहली बार इतने सारे चैंपियन खिलाड़ी एकत्रित हो रहे हैं. प्रतियोगिता कल से शुरू हो जाएगी. सभी मेन खिलाड़ी १६ सितम्बर से अपने अपने मैचों में शिरकत करेंगे.
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!