कलेक्टेड एसोसिएशन मुरादाबाद ने जीता अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट टूर्नामेंट २०२२
May 16, 2022
•
468 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन नैनीताल के तत्वधान में आयोजित 97 वी अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट वर्ष 2022 फाइनल मुकाबला कलेक्टेड एसोसिएशन मुरादाबाद और शाइन स्टार सोनीपत के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए शाइन स्टार सोनीपत में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए जिस में सर्वाधिक अर्पित ने 37 रोहन राठी ने 29 रनों का योगदान दिया दो खिलाड़ी को आउट किया जवाब में कलेक्ट्रेट मुरादाबाद 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिस में सर्वाधिक नयन गुप्ता ने 56 नाबाद और उदय चौधरी ने 48 रनों का योगदान दिया शाइन स्टार सोनीपत की ओर से दीपक ने तीन योगेश ने एक खिलाड़ी को आउट किया आज के मैच के निर्णायक विनय चौधरी और गोपाल खेड़ा धीरज पांडे मुख्य अतिथि श्रीमान अमनदीप संधू प्रधानाचार्य शेरवुड कॉलेज और विशिष्ट अतिथि यू सी ए के कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया विजेता टीम को ₹200000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई जबकि उपविजेता टीम को 150000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई इसके अतिरिक्त फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरेंद्र गुप्ता को दिया गया बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट शिवम शर्मा कलेक्ट्रेट मुरादाबाद को दिया गया बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट शिवा सिंह कलेक्ट्रेट मुरादाबाद को प्रदान किया गया मैन ऑफ द सीरीज उमेश चौधरी कलेक्ट्रेट मुरादाबाद बेस्ट विकेट कीपर अभिमन्यु यादव चाइनीस सोनीपत को प्रदान किया गया बेस्ट बैट्समैन प्रमोद चंदेला सोनीपत को दिया गया सेंचुरी के लिए निखिल डीडीए दिल्ली के खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया जबकि हैट्रिक के लिए सुधीर कुमार जिला माउंट के खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!