इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट :कल से शुरू होंगे क्वाटर फ़ाइनल मुक़ाबले
August 08, 2023
•
443 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के आठवे दिन लीग के अंतिम लीग मैच खेले गए । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी सुमित पटवाल, नकुल , गौरव, अनिल एवं प्रेम बिष्ट ने अहम भूमिका निभाई ।
अंतिम लीग मैच का पहला मैच सरस्वती स्कूल बनाम सेंट जोंस के मध्य खेला गया जिसमें 5 - 0 से सरस्वती स्कूल ने जीता , दूसरा निशांत बनाम मदर्स हार्ट के बीच खेला गया जिसे मदर्स हार्ट ने 1- 0 से अपने नाम किया । अंतिम मुकाबला सनवाल बनाम लेक्स इंटरनेशनल के मध्य खेला गया जिसमें 3 - 1 लेक्स इंटरनेशनल स्कूल ने जीत हासिल की।
पुल "A" से बी एस एस बी "A" ने प्रथम स्थान एवं सेंट स्टीफन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुल " बी "से बिड़ला विद्या मंदिर ने प्रथम एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुल "सी" से सेंट जोसेफ ने प्रथम व लांग व्यू पुब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी छः विद्यालय ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पहले ही सुनिश्चित कर ली थी। आज के अंतिम मुक़बाले के बाद पुल "D" से लेक्स इंटरनेशनल ने प्रथम व सनवाल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले नॉक आउट के आधार खेले जाएंगे।
कल क्वार्टर फाइनल का पहला मैच बी० एस० एस० वी० " A " बनाम लांग व्यू के मध्य पहला व दूसरा मुकाबला सेंट जोसेफ बनाम सेंट स्टीफन के मध्य खेला जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!