इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023: लेक्स इंटरनेशनल भीमताल सेमीफ़ाइनल में
August 10, 2023
•
491 views
जनहित
उत्तराखंड: 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के दसवें दिन तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला क्वार्टर फाइनल लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला गया । मध्यांतर तक लेक्स इंटरनेशनल 1-0से आगे रही । मैच लेक्स इंटरनेशनल ने 1-0से जीता ।गोल ध्रुव भट्ट ने किया ।लेक्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी प्रेम बिष्ट ,अर्जुन ,अनिल रहे ।
कल शुक्रवार को चौथा क्वाटर फाइनल बिरला विद्या मंदिर तथा सनवाल स्कूल के मध्य 5 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा। उद्घोषक मनोज कुमार रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!