मुख्यमंत्री धामी 3 दिसंबर को हल्द्वानी दौरे पर — कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में होंगे शामिल
December 02, 2025
•
28 views
राजनीति
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी 3 दिसंबर को हल्द्वानी दौरे पर — कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में होंगे शामिल
हल्द्वानी, 02 दिसंबर
जनपद नैनीताल में कल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री 03 दिसंबर (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट, उधम सिंह नगर से प्रस्थान कर 11:25 बजे गौलापार स्थित स्टेडियम हैलीपैड पहुंचेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 11:45 बजे ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, काठगोदाम में आयोजित पूर्व अर्द्ध-सैनिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण तैयारियों में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री इसके उपरांत 1:00 बजे एमबीपीजी कॉलेज, प्रेक्षागृह हल्द्वानी में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान वे राज्य भर से आए दिव्यांगजनों को सम्मानित करेंगे।
अपने कार्यक्रमों के पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे एमबीपीजी कॉलेज प्रेक्षागृह से एफटीआई हैलीपैड, हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
जनपद प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियों को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!