नैनीताल में शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हुई अहम बैठक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित होगा आयोजन
May 19, 2025
•
241 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हुई अहम बैठक
22 मई को पंत पार्क से निकलेगी गौरवशाली यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित होगा आयोजन
नैनीताल, 19 मई।
नगर में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करने तथा हाल ही में सम्पन्न ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज नैनीताल क्लब में तिरंगा यात्रा (शौर्य यात्रा) के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्री नितिन कार्की ने की।
बैठक में नगर के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की नई रणनीतिक सोच और वैश्विक मंच पर सशक्त उपस्थिति का प्रतीक है। इस अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ केवल नीति नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की राह पर है।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार ऐसा हुआ है कि आतंक के अड्डों को पाकिस्तान की धरती पर जाकर जड़ से उखाड़ा गया।” बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि शौर्य तिरंगा यात्रा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!