जोशीमठ को लेकर कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फ़ैसले, आप भी पढ़िए
January 13, 2023
•
280 views
सामान्य
उत्तराखंड: देहरादून: जोशीमठ को लेकर धामी कैबिनेट के बड़े फैसले
नई टिहरी की तर्ज़ पर जोशीमठ को बसाने की कोशिश
बैठक में फौरी तौर पर 45 करोड़ की आर्थिक सहायता की मंजूरी
5 जगहों को पुनर्वास के लिए किया गया चिह्नित
किराए पर रहने वालों को अब 4 की जगह 5 हज़ार रुपये मिलेंगे
सभी मंत्री 1 माह का वेतन राहत कोष में देंगे
राहत शिविरों में रह रहे लोगों को रोज 450 रूपए भोजन के लिए देंगे
हर पशु के विस्थापन के लिए 15 हज़ार की मदद दी जाएगी
सभी परिवारों के बिजली पानी के बिल 6 माह के लिए माफ किये
सहकारी बैंक से लिये गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट
सरकारी बैंक की लोन किश्तों पर रोक के लिए केंद्र से करेंगे निवेदन
एक हफ्ते के भीतर केंद्र से मांगा जाएगा राहत पैकेज
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!