डीएसबी कॉलेज में हुआ इग्नू का प्रस्तावना कार्यक्रम
December 18, 2023
•
555 views
मौसम
उत्तराखंड: डीएसबी परिसर के आर्ट्स सेमिनार हाल में आज इग्नू का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।रीजनल सेंटर देहरादून के सहायक निदेशक डॉक्टर जगदम्बा प्रसाद ने इग्नू की पूर्ण जानकारी दी ।कार्य क्रम का संचालन डीएसबी कोऑर्डिनेशन प्रो ललित तिवारी ने किया।प्री तिवारी ने कहा की इग्नू विश्व का सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है जिसमें 40लाख विद्यार्थी पड़ते है तथा इग्नू ए प्लस प्लस यूनिवर्सिटी है ।इग्नू ज्ञान बांटने के साथ विद्यार्थियों को बेहतर मौका दे रही ।डॉक्टर जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इग्नू के एग्जाम जून तथा दिसंबर माह में होते है तथा सभी कार्य ऑनलाइन होते है इसके लिए ignou,ac,in se पूर्ण जानकारी भी ले सकते है ।उन्होंने असाइनमेंट सहित एग्जाम फॉर्म , री रजिस्ट्रेशन भरने का समय भी बताया ।डीएसबी इग्नू में 300विद्यार्थी अध्यन कररहे है । डॉक्टर जगदम्बा ने नए प्रवेश की जानकारी भी दी उन्होंने कहा की जनवरी तथा जुलाई में प्रारंभ होते है । इस अवसर पर डॉक्टर जगदम्बा को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया ।कार्यक्रम में डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर नंदन मेहरा, नंदबल्लभ पालीवाल सहित इग्नू के विद्यार्थी शामिल रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!