नैनीताल: 20 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होगा दुर्गा पूजा महोत्सव, मूर्ति निर्माण शुरू
October 02, 2023
•
283 views
सामान्य
उत्तराखंड: न
नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से 20 अक्टूबर से होने जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मां नयना देवी मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा जाएगा।
रविवार को सेवा समिति हॉल में दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश चौधरी ने बताया कि 20 अक्टूबर यानी शुक्रवार को महाष्टमी को सुबह कलश यात्रा, सष्टि पूजा, दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शाम को स्थापना, आमंत्रण, अधिवास एव संध्या आरती। शनिवार महा सप्तमी को सुबह पत्रिका लेइंग व सप्तमी पूजा, पुष्पांजलि व सुंदरकांड पाठ, देवी भोग व सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या आरती व अर्ध रात्रि पूजा। रविवार महा अष्टमी को महाष्टमी पूजा समापन,पुष्पांजलि व देवी भोग,सांस्कृतिक कार्यक्रम,संधि पूजा समापन, संध्या आरती व दीपदान ।सोमवार महा नवमी को महानवमी पूजा समापन, पुष्पांजलि,हवन यज्ञ,कन्या पूजन व विशाल भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व संध्या आरती। मंगलवार विजयादशमी को महादशमी पूजा समापन, दर्पण विसर्जन व देवी वरण,अंत में नैनीझील में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।
अध्यक्ष चंदन कुमार दास ने बताया कि इस वर्ष 67 वा दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।जिसे भवय रूप से मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव 2023 का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!