नैनीताल: आईसीएसई दसवीं के बोर्ड परीक्षाफल घोषित ,कूसाग्र जोशी 98.8 %के साथ नैनीताल में सर्वोच्च
July 17, 2022
•
525 views
मौसम
उत्तराखंड: नैनीताल: नैनीताल: आईसीएसई दसवीं के बोर्ड परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। नगर के सेंट जोजफ कालेज के छात्र कूसाग्र जोशी ने 98.8 फीसद के साथ नगर टॉप किया। आल सेंट्स कालेज की उज्वल कौर ने 98 . 4 प्रतिशत के साथ दूसरा व सेंट मैरी कालेज की छात्रा वैष्णवी साह व गुंजन बिष्ट ने 98.2 फीसद अंकों के साथ नगर में तीसरा स्थान हासिल किया। नगर में आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध चार विद्यालय हैं।
सेंट जोसफ कालेज के छात्र कुशाग्र जोशी ने 98.8 फीसद अंकों के बाद रजत जोशी ने 96.8 के साथ दूसरे स्थान पर बाजी मारी व तीसरे स्थान पर सौरव ढोंढियाल ने 96.2 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। सात विद्यार्थियों ने 92 फीसद से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। 102 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। सेंट मैरी कालेज में गुंजन बिष्ट व वैष्णवी साह ने 98.2 फीसद अंकों के बाद अविका रावत 96.2 दूसरे व दौरजी वाग्मों ने 96 फीसद के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 34 छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। 105 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। शेरवुड कॉलेज में अनमोल महाजन ने 97.8 के पश्चात राम खंडेलवाल ने 97 .6 के साथ दूसरा व पार्थ अग्रवाल ने 97 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 76 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 40 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। आलसेंटस कॉलेज में उज्वल कौर ने विद्यालय के पहला स्थान हासिल किया। 61 छात्रा परिक्षा में शामिल हुई थी। विद्यालय का परीक्षाफल सौ फीसद रहा। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटो हेक्टर, सिस्टर मंजूषा, अमनदीप संधु व किरन जरमाया ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के प्रति शुभकामना व्यक्त की हैं ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!