होटल माउंट इन लेक में लगी आग, अग्निशमन कर्मियों की ततपरता से हुई क़ाबू
January 24, 2022
•
508 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में रविवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना फायर सर्विस टीम को दी गई, सूचना पर मौके पर पहुचीं टीम ने भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक नगर के तल्लीताल स्थित बिड़ला रोड के समीप होटल माउंट एन लेक के एक कमरे में अचानक एक भीषण अग्निकांड हो गया। जिससे कमरें पर रखा सामान जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना होटल कर्मियों द्वारा फायर सर्विस टीम को दी गई। सूचना पर तत्काल पहुँची फायर सर्विस टीम व तल्लीताल पुलिस टीम ने मिनी हाई प्रेशर से लगातार आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया गया और इस भीषण अग्निकांड से जनहानि होने से बचा लिया।
एफएसओ चंदन राम आर्य ने बताया कि होटल के कमरे में अचानक लगी भीषण आग पर फायर सर्विस व पुलिस टीम की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से टल गई।
इस दौरान लीडिंग फायरमैन प्रकाश मेर, विपिन बडोला, सुरेंद्र कुमार, मनोज भट्ट, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!