नैनीताल :होटल गाइड ने किया दो गाड़ियो को क्षतिग्रस्त,
October 14, 2023
•
333 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में होटल गाइड ने पर्यटक की गाड़ी को सड़क किनारे पार्क करने के नाम पर वहां खड़ी एस.यू.वी.500 से टकरा दिया। इस टक्कर से दोनों गाड़ियों के साथ दूकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अब तीनों लोग होटल गाइड से नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि नैनीताल की मॉल रोड में दिल्ली का एक पर्यटक देर रात पहुंचा और एक होटल गाइड के कहने पर उसने लाइब्रेरी के समीप मल्लीताल में एक कमरा किराए पर ले लिया। पर्यटक की गाड़ी रात में सार्वजनिक फ्लैट्स पार्किंग की जगह मॉल रोड में ही किनारे पार्क करने के नाम पर गाइड ने कार की चाबी ले ली और उसे सेंट्रल होटल के नीचे खड़ा करने लगा। गाइड ने सफेद हुंडई ग्रैंड आई10 संख्या डी.एल.5 सी.यू.6311 को जैसे ही आगे बढ़ाया वो सीधे जाकर एक अन्य काली एस.यू.वी.500 से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस.यू.वी.500 फोर्स से दुकान के शटर में जा टकराई, जिससे शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कार चालक रोहित को चालान कर छोड़ दिया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!