कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को मिला ‘ऑनरेरी कर्नल’ का सम्मान, कूटा ने दी बधाई
April 19, 2025
•
472 views
पर्यटन
उत्तराखंड: कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को मिला ‘ऑनरेरी कर्नल’ का सम्मान, कूटा ने दी बधाई
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा ‘ऑनरेरी रैंक ऑफ कर्नल’ से सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट का कर्नल जीवी कमांडेंट नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने हर्ष जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
कूटा पदाधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय और एनसीसी के बीच छात्रहित में हुए बेहतर समन्वय और प्रो. रावत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय की एनसीसी गतिविधियों को मजबूती मिली है, जिससे युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों को बढ़ावा मिला है।
कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधीयल, डॉ. दीपक कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. रितेश साह, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. युगल जोशी और मेजर प्रो. हरीश बिष्ट समेत कई शिक्षकों ने प्रसन्नता जताते हुए कुलपति को बधाई दी।
पूर्व छात्र नेता डॉ. भाकुनी के निधन पर शोक
वहीं, कूटा ने डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. भोपाल सिंह भाकुनी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। संघ ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!