एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था द्वारा हीराबेन मोदी जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
December 30, 2022
•
388 views
सामान्य
उत्तराखंड: एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू महामंत्री चिरौंजी लाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से त्याग तपस्या भक्ति कर्म की प्रतिमूर्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माँ हीराबेन मोदी जी के निधन पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी राजपुरा में पुष्पांजलि अर्पित कर हीराबेन मोदी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू मार्गदर्शक पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सदा ही अपने धार्मिक कार्यों से विश्व को लाभान्वित करने वाली आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य श्रद्धेया माता हीराबेन मोदी जी के निधन से हम सभी को अत्यंत दुःख हुआ है क्योंकि धैर्य त्याग तपस्या परिश्रम भक्ति कर्म की प्रतिमूर्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा महान कर्म योगी को गढ़ने वाली माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है और एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है इसलिए हीरा बेन मोदी जी निधन का असहनीय अपूरणीय क्षति है उन्होंने प्रधानमंत्री की माँ होने के बावजूद अपने सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया था उनका सम्पूर्ण जीवन देश धर्म की रक्षा के लिए सदैव प्रेरणादायक बना रहेगा और इस दु:ख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हम भगवान से प्रार्थना करते है की उनकी पुण्य दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में रखकर शांति प्रदान कर उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति दें
इस दौरान श्रद्धांजलि देने में एक समाज समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू महामंत्री चिरौंजी लाल कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार मार्गदर्शक पूजा लटवाल पीयूष शर्मा खेमराज साहू समाजसेवी हेमन्त कुमार साहू अलका जीना प्रीति आर्या रितिक साहू सहिल राज जगदीश बिष्ट गोविन्द मिस्त्री दीपक कुमार अमन कुमार मुकेश कुमार बिष्ट नन्दकिशोर आर्या अंशिका साहू जानकी कश्यप अशोक कुमार वाल्मीकि सूरज मिस्त्री रामू सरकार संदीप यादव सुशील राय रोहतास प्रजापति प्रभाकर आर्या मुकेश कुमार सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!