हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं ने नैनीताल में निकाली शोभायात्रा
March 22, 2023
•
270 views
सामान्य
उत्तराखंड: आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में नरेंद्र अजय शाह जगाती विद्या मंदिर नैनीताल एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चीना बाबा मंदिर से लेकर माल रोड, एचडीएफसी बैंक, मां नैना देवी मंदिर, बड़ा बाजार, जयलाल साह बाजार में बैंड के साथ शोभायात्रा में प्रतिभाग किया। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह राणा ने बताया कि
अनुशासित और सुंदर संगीतमय बैंड के साथ हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का समापन श्री राम सेवक सभा में किया गया।
उसके बाद छात्र-छात्राओं ने श्री राम सेवक सभा के नव संवत्सर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
शोभा यात्रा में श्री मदन सिंह जलाल जी प्रधानाचार्य विद्या मंदिर, बिशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य बीएसएसवी, भाष्कर महतोलिया, ललित जड़ौत, मनोज शर्मा, मीना पंत, दीपिका राणा, कविता आर्या, कविता खत्री आदि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!