हिमाचल से विधानसभा नैनीताल के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए विधायक ने की सीएम से मुलाक़ात
July 13, 2023
•
392 views
धर्म
उत्तराखंड: विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने बीते दिनों में हुई भारी बरसात के बाद नैनीताल विधानसभा में हुए नुकसान के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान भारी बरसात के कारण कोश्याकुटोली तहसील क्षेत्र के साथ ही नैनीताल एवं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान के संबंध में मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं इस दौरान हुए नुकसान का अति शीघ्र आकलन कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
इस दौरान हिमाचल में फंसे हुए नैनीताल विधानसभा के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भी वार्ता हुई। विधायक सरिता आर्या ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल में फंसे हुए उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु पूर्व में ही आपातकालीन नंबर जारी कर दिए गए हैं। प्रतिनिधि मंडल में डा भुभन आर्या, मीना बिष्ट, भावना साह, मोहित आर्या एवं हरीश राणा उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!