मौसम में हुआ बदलाव, मैदानी इलाक़ों और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही है बारिश
February 01, 2024
•
337 views
सामान्य
उत्तराखंड: लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के पहाड़ी इलाके बर्फबारी से सफेद हो गए। हल्द्वानी, नैनीताल में रात से बारीश हो रही है और आज बर्फ पड़ने की संभावना है ।पहाड़ो की रानी मसूरी में भी ओलों की बौछार के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। शहर में बारिश के बाद जमकर ओले पड़े। ओलावृष्टि से मसूरी पर सफेद चादर पसर गई और तापमान में भारी गिरावट के साथ ठंड बढ़ गई। उधर मौसम विभाग का मानना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में भी कई बार बारिश- बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी। बुधवार को उत्तरकाशी, चकराता समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे पर चमक देखने को मिली। फरवरी के पहले सप्ताह में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। नैनीताल में न्यूतम तापमान ३ और अधिकतम ६ डिग्री रहने की संभावना है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!