कैलाखान के पास पहाड़ी से गिरा बोल्डर बना मौत का सबब, छोटे बच्चों के सिर से उठी पिता की छाया,
August 20, 2025
•
443 views
सामान्य
उत्तराखंड: पहाड़ी मार्गों पर सफर करने के दौरान अचानक गिरने वाले पत्थर कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाते हैं। बुधवार को नैनीताल से भवाली लौट रहे एक युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब कैलाखान के पास पहाड़ी से गिरा बोल्डर उसके सिर पर आ गिरा। हादसे में युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उसकी साली घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार रमेश चन्द्र (पुत्र गिरीश चन्द्र), निवासी ढुगाडी श्यामखेत भवाली, अपनी साली के साथ नैनीताल अस्पताल से भवाली लौट रहे थे। तभी कैलाखान के पास पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिर गया, जो सीधे रमेश के सिर में लगा। हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने रमेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी साली का इलाज अस्पताल में जारी है।
बताया जा रहा है कि रमेश चौकीदारी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। रमेश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!