पिथौरागढ़ में गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय मेघा को हेली एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स
November 03, 2024
•
242 views
सामान्य
उत्तराखंड: बीते दिनों पिथौरागढ़ में हुई दुर्घटना में 23 वर्षीय पिथौरागढ़ निवासी मेघा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। डॉक्टर के परामर्श के उपरांत मेघा को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी सुशीला तिवारी भेजा गया। सुशीला तिवारी में उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर एम्स जाने की सलाह दी ।
जिसके उपरांत मुख्यमंत्री को उक्त मामले के संबंध में अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को घायल मेघा को हेली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार,जिला प्रशासन द्वारा नागरिक एवं एवं उड्डयन विभाग उत्तराखंड द्वारा उपलब्ध कराए गए हैलीकॉप्टर के माध्यम से घायल को एसटीएच हल्द्वानी से ऋषिकेश एम्स पंहुचाया गया। इससे पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेयी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा एसटीएच जाकर घायल मेघा के स्वास्थ्य का हाल जाना तथा उसे गौलापार स्थित हैलीपैड पंहुचाया गया जहाँ से हैली सेवा से ऋषिकेश एम्स पंहुचाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार उनका स्वास्थ्य उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के प्रकरणों में अपरिहार्य कारणों से अगर एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है तो तत्काल हैलीसेवा उपलब्ध कराई जाय।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!