हाईकोर्ट के मुख्य स्थाई अधिवक्ता का निधन
November 16, 2020
•
616 views
पर्यटन
उत्तराखंड: हाईकोर्ट में उत्तराखंड सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता(सीएससी) परेश त्रिपाठी का असामयिक निधन हो गया। त्रिपाठी के निधन से न्यायिक व अधिवक्ता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को नैनीताल के पाइन्स शमशान घाट पर होगा।
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के दाराहाट निवासी 51 वर्षीय परेश त्रिपाठी दीपावली में अपने लखनऊ स्थित आवास गए थे। 17 नवंबर से हाईकोर्ट खुल रहा है, इसलिए रविवार शाम को ही लखनऊ से लौटे थे। शाम को तल्लीताल मेविला कंपाउंड स्थित आवास पहुंचने पर एकाएक उन्हें सीने में दर्द हुआ तो तत्काल उन्हें बीडी पांडेय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ महेंद्र सिंह दुग्ताल व अन्य चिकित्सक ने उन्हें जरूरी उपचउपचारया। रात करीब नौ बजे उनका निधन हो गया। सूचना पर महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अनुज संगल, अस्पताल पहुंचे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!