नैनीताल में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में आक्रोश
May 02, 2025
•
411 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में आक्रोश
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और दोषियों को कड़ी सजा की मांग, सोशल मीडिया पर न्यायपालिका को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई का प्रस्ताव पारित
नैनीताल, 2 मई 2025। नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को एक आपात आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह मेहता ने की। बैठक में नैनीताल शहर में हाल ही में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई अमानवीय और हृदयविदारक घटना को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि असामाजिक तत्व बेखौफ होकर न्याय व्यवस्था और अधिवक्ताओं की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अधिवक्ताओं व न्यायपालिका के खिलाफ अभद्र भाषा और वीडियो जारी करने पर सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि इस घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए, ताकि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सके और दोषियों को कठोरतम सजा दी जा सके। साथ ही उन असामाजिक तत्वों पर भी शिकंजा कसने की मांग की गई जो इस संवेदनशील घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि सोशल मीडिया पर न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां और वीडियो प्रसारित करने वालों के विरुद्ध ‘कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट’ (अवमानना) की कार्रवाई की जाए।
बैठक का संचालन महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर डॉ. एम.एस. पाल (चेयरमैन, बार काउंसिल), श्री नवनीश नेगी, श्री कमलेश तिवारी, श्री डी.सी.एस. रावत, श्री जयवर्धन काण्डपाल, कु. सुखबानी सिंह, श्री योगेश पचोलिया, श्री विनोद तिवारी, श्री संजय भट्ट, श्रीमती प्रभा नैथानी सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विचार रखे।
बैठक में श्री प्रेम प्रकाश भट्ट, श्रीमती मधु नेगी सामंत, श्री भुवनेश जोशी, श्रीमती संगीता अधिकारी, श्रीमती मीना बिष्ट, श्री सुहास रतन जोशी, श्री अक्षय लटवाल, श्री दीप चंद्र जोशी, श्री राहुल अधिकारी, श्री बी.एस. बोरा, श्री सिद्धार्थ साह, श्री विनायक पंत, कु. दीपा आर्या, श्रीमती इंदु शर्मा, श्रीमती लता नेगी सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!