हल्द्वानी: पूरनपुर नैनवाल में एक साथ तीन गुलदारों की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
April 13, 2025
•
209 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी: पूरनपुर नैनवाल में एक साथ तीन गुलदारों की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र पूरनपुर नैनवाल में एक बार फिर गुलदार की सक्रियता देखी गई है। इस बार चौंकाने वाली बात यह रही कि एक नहीं, बल्कि तीन गुलदार एक साथ दिखाई दिए हैं। ये गुलदार देर रात गांव निवासी विपिन पाण्डेय के आवास परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए। वीडियो फुटेज में तीनों गुलदारों को उनके घर की दीवार फांदते हुए साफ देखा जा सकता है।
इस घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल फैल गया है। विपिन पाण्डेय ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने विशेषकर रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है।
वहीं, ग्रामीणों ने भी वन विभाग की कार्यशैली पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है। लोगों ने मांग की है कि गुलदारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना वन्यजीवों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है और अब समय आ गया है कि वन विभाग ठोस कदम उठाए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!